17 फरवरी को होगा मिस एंड मिसेज 2020 का ग्रांड फिनाले
मुरादाबाद: महानगर के युवाओं की प्रतिभा को मंच देने के लिए पर्यावरण मित्र समिति एवं लाइफ स्टाइल फाउंडेशन हर वर्ष मिस एंड मिसेज जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाती है। जिसके माध्यम से फैशन और मॉडलिंग में जाने के इच्छुक युवाओं को समिति प्रशिक्षण और अवसर उपलब्ध करवाती है। बीते साल दिसम्बर में मिस एंड मिसेज के ऑडिशन लिए गए थे जिनमें चयनित प्रतिभागियों को अब फिनाले राउंड में अपनी प्रतिभा का दिखाने मौका मिलेगा, जिसका आयोजन आगामी 17 फरवरी को होगा।
वाइल्ड कार्ड एंट्री
समिति के आयोजक के के गुप्ता ने बताया कि 17 फरवरी को होने ग्रांड फिनाले में मिस एंड मिसेज मुरादाबाद 2020 का चयन होना है। जो प्रतिभागी ऑडिशन में प्रतिभाग नहीं कर सके उन्हें वाइल्ड कार्ड के माध्यम से एंट्री दी जा रही है जो 31 जनवरी तक मान्य होंगी।
ये रहे बैठक में मौजूद
फिनाले के आयोजन को लेकर समिति की बैठक में निर्णायक मंडल में शामिल मेधा जैन, शमिता जैन, प्रियंका गोयल के अलावा शिव मिगलानी,उर्वशी सिंह,प्रकृति सिंह भी मौजूद रहीं।