बुद्धिमता के क्षेत्र में चिंकी दिवाकर जबकि सौंदर्य के क्षेत्र में भारती मिस सम्भल चुनी गई

 

सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत द्वारा मिस सम्भल प्रतियोगिता 2022 आयोजित की गई। जिसमें बुद्धिमता के क्षेत्र में चिंकी दिवाकर जबकि सौंदर्य के क्षेत्र में भारती मिस सम्भल चुनी गई।
समिति के क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित मिस सम्भल प्रतियोगिता का प्रारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की। मिस सम्भल प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसका 5 सदस्यीय निर्णायक मंडल बनाया गया। जिसका सदस्य समाज सेविका नाहिद रजा, रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, शशि बाला गौतम, डॉ किश्वर जहां जैदी को बनाया गया। मिस सम्भल प्रतियोगिता 2022 में प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं और सौंदर्य का प्रर्दशन किया। जिसके कारण निर्णायक मंडल के सदस्यों को निर्णय लेने में अपनी प्रतिभा और बुद्धिमता का सहारा लेना पड़ा। समिति की राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी ने बताया कि प्रतियोगिता को चार भागों में बांटा गया। जिसमें मेकअप , ड्रेस और स्टाईल 30 – 30 अंकों के जबकि सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न 10 अंकों के थे। समिति की राष्ट्रीय महासचिव कुसुम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी नाहिद रजा ने निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय की घोषणा की। जिसमें बुद्धिमता के क्षेत्र में चिंकी दिवाकर को जबकि सौंदर्य के क्षेत्र में भारती को मिस सम्भल चुनी गई। मुख्य अतिथि रजनी कान्ता चौहान ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं से क्षेत्र की प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। जिन्हें फिर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलता है।
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी ने बताया कि समिति के सांस्कृतिक एवं सौंदर्य विभाग द्वारा मिस सम्भल प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी। उस समय नेहा मिस सम्भल चुनी गई थी।
मिस सम्भल चुनी गई प्रतिभागियों को समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहिद रजा, राष्ट्रीय महासचिव कुसुम, राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी, राष्ट्रीय प्रबंधक रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, शशि बाला गौतम, डॉ किश्वर जहां जैदी, डॉ नायरा जौहर, भारती ठाकुर,इकरा इफ्तेखार,अनम मंसूरी,हिना मंसूरी, साक्षी शर्मा तथा उपासना शर्मा आदि ने सिर पर ताज पहनाया तथा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समिति के क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित मिस सम्भल प्रतियोगिता का प्रारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की। मिस सम्भल प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसका 5 सदस्यीय निर्णायक मंडल बनाया गया। जिसका सदस्य समाज सेविका नाहिद रजा, रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, शशि बाला गौतम, डॉ किश्वर जहां जैदी को बनाया गया। मिस सम्भल प्रतियोगिता 2022 में प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं और सौंदर्य का प्रर्दशन किया। जिसके कारण निर्णायक मंडल के सदस्यों को निर्णय लेने में अपनी प्रतिभा और बुद्धिमता का सहारा लेना पड़ा। समिति की राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी ने बताया कि प्रतियोगिता को चार भागों में बांटा गया। जिसमें मेकअप , ड्रेस और स्टाईल 30 – 30 अंकों के जबकि सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न 10 अंकों के थे। समिति की राष्ट्रीय महासचिव कुसुम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी नाहिद रजा ने निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय की घोषणा की। जिसमें बुद्धिमता के क्षेत्र में चिंकी दिवाकर को जबकि सौंदर्य के क्षेत्र में भारती को मिस सम्भल चुनी गई। मुख्य अतिथि रजनी कान्ता चौहान ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं से क्षेत्र की प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। जिन्हें फिर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलता है।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी ने बताया कि समिति के सांस्कृतिक एवं सौंदर्य विभाग द्वारा मिस सम्भल प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 2007 में हुई थी। उस समय नेहा मिस सम्भल चुनी गई थी।

मिस सम्भल चुनी गई प्रतिभागियों को समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहिद रजा, राष्ट्रीय महासचिव कुसुम, राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी, राष्ट्रीय प्रबंधक रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, शशि बाला गौतम, डॉ किश्वर जहां जैदी, डॉ नायरा जौहर, भारती ठाकुर,इकरा इफ्तेखार,अनम मंसूरी,हिना मंसूरी, साक्षी शर्मा तथा उपासना शर्मा आदि ने सिर पर ताज पहनाया तथा प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।