रामपुर लोकसभा उपचुनाव: वोटिंग के लिए फर्जी आईडी तैयार करने वाला शातिर गिरफ्तार
रामपुर। चुनाव के लिये फर्जी आई – डी कार्ड तैयार करता हुआ शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिससे एक मोबाईल फोन , एक प्रिन्टर 05 फर्जी आधार कार्ड , आधार कार्ड बनाने के पेपर व 700 रू0 नकद बरामद हुए हैं ।
21 / 22 जून की रात्रि मे जरिये मुखबिर सूचना मिली कि मोहल्ला चौक मोहम्मद सईद खां चाह जट्टा थाना कोतवाली जनपद रामपुर में मो ० फरीद पुत्र मो ० परवेज निवासी मोहल्ला चौक मोहम्मद सईद खां चाह जट्टा धाना कोतवाली रामपुर चुनाव के लिये लोगों के फर्जी आधार कार्ड आईडी आदि फोटो व नाम पता एडिटिंग करके बना रहा है तथा कोफी लोगो की भीड़ लगी है। सूचना पर मो ० फरीद उपरोक्त के घर मो ० चौक मोहम्मद सईद खां चाह जट्टा में दबिश दी गयी तो मो फरीद पुत्र मो परवेज निवासी मोहल्ला चौक मोहम्मद सईद खां चाह जट्टा थाना कोतवाली रामपुर अपने मोबाइल से फोटो एडिट कर फर्जी आधार कार्ड बनाकर प्रिन्टर से निकालकर दे रहा था । जिसे मौके से उसे मोबाइल फोन व प्रिन्टर मशीन एवं 8 फर्जी आधार कार्ड व आधार कार्ड बनाने के पेपर सहित गिरफ्तार किया गया। फरीद लोकसभा उप चुनाव के दौरान फर्जी फोटो एडिटिंग कर नाम पता बदलते हुये आईडी तैयार कर रहा था । इस सम्बन्ध में थाने पर मु ० अ ० स ० 133/22 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा है।
बरामद सामाग्री
1. एक मोबाइल फोन 2. एक प्रिन्टर मशीन 3. 5 फर्जी आधार कार्ड 4. आधार कार्ड बनाने के पेपर 5. नगद 700 रूपये
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री गजेन्द्र त्यागी 2. उ 0 नि 0 श्री प्रशान्त कुमार 3. का 0 530 सुनील कुमार 4. का 0 1547 संदीप पवार