विकास भवन में 4 घंटे से बिजली गुल, काम प्रभावित
बरेली। विकास भवन में पिछले 4 घंटे से बिजली गुल है। जिस वजह से कर्मचारी परेशान है। लाइट ना आने की वजह से कंप्यूटर भी बंद हैं और आने वाले फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था ना होने की वजह से फरियादी व कर्मचारी गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सिविल लाइंस उपकेंद्र पर बिजली का फाल्ट होने से बिजली विभाग के मुख्य अभियंता विकास भवन व आबकारी विभाग सहित कई सरकारी विभागों में बिजली गुल हो गई। एसडीओ विजय कुमार कनौजिया ने बताया कि सुबह 10:30 बजे फाल्ट हुआ है जिसे सही कराने का काम चल रहा है। सर्किट हाउस फीडर को वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली दी जा रही है।