टीकाकरण के लिए लोगों को जागरुक करने पुहचें DM Sambhal

 

संभल। वैक्सीनेशन कार्य की गति और लोगों का टीकाकरण के प्रति उत्साहवर्धन करने DM SAMBHAL SANJEEV RANJAN VACCINATION CENTRE कन्या प्राथमिक विद्यालय कोर्ट पूर्वी पहुंचे. जहाँ उन्होंने संभल के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी.साथ ही VACCINATION लगवाने पहुंचे लोगों का उत्साहवर्धन किया और अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया .उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना को दूर करने के लिए वैक्सीन लगवाना अति आवश्यक है। आप खुद वैक्सीन लगवाएं और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें, CORONA से जंग जीतने में वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है, शत प्रतिशत टीकाकरण होने से बीमारी को रोकने में मदद मिलेगी

DM SAMBHAL SANJEEV RANJAN ने जानकारी देते हुए बताया जिले भर में 4641 लोगों को राहत का टीका लगाया गया, इसमें 18 से 44 वर्ष आयु के 3023 लोग पहले पहला टीका लगवाने पहुंचे, 45 आयु के 1117 लोगों ने पहला टीका लगवाया और दूसरा टीका 449 लोगों को लगाया गया, इस अवसर पर  Chief Development Officer Umesh Kumar Tyagi, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार सक्सेना, जिला सूचना अधिकारी बृजेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बिरेंद्र प्रसाद साहित सभी DOCTOR एवं संबंधित OFFICERS उपस्थित रहे।