गेहूं के दामों में उछाल, आटा भी हुआ महंगा
घरेलू बाजार में मई 2022 के बाद से गेहूं की कीमतों में 25 से 30 फीसदी का उछाल आ चुका है. गेहूं के दामों में उछाल के चलते आटा के दामों में भी भारी बढ़ोतरी आई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भी गेहूं और आटा के दामों में भारी इजाफा हुआ है। 13 दिसंबर को गेहूं का औसत कीमत 32.02 रुपये किलो पर तो अधिकत्तम मुल्य 48 रुपये प्रति किलो, व्यूनत्तम कीमत 20 रुपये किलो और मोडल प्राइस 28 रुपये किलो पर आ चुका है। वहीं आटा का औसत मुल्य 37.16 रुपये किलो, को अधिकत्तम कीमत 66 रुपये किलो पर जा पहुंचा है. मोडल प्राइस 35 रुपये किलो और न्यूनत्तम भाव 24 रुपये किलो है।
गेहूं का स्टॉक 6 साल के निचले लेवल पर
एक दिसंबर 2021 को सरकार के गोदामों में 37.85 मिलियन टन गेहूं का स्टॉक था जो घटकर 19 मिलियन टन पर आ चुका है। इससे पहले 2014 और 2015 में सूखा के चलते 2016 में गेहूं का स्टॉक 16 मिलियन टन रहा था। बहरहाल गेहूं की नई फसल के बाजार में आने में समय है. ऐसे में गेहूं की कीमतों पर लगाम कसना सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। तो सरकार के गोदामों में स्टॉक में कमी के चलते कीमतों पर लगाम कसने के लिए बाजार में गेहूं बेचने का फैसला लेना सरकार के लिए आसान नहीं रहने वाला है।
