Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमदेशधार्मिकराज्य

हनुमानगढ़ी में नागा साधु की गला दबाकर हत्या

 

 

अयोध्या। राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास उम्र 44 वर्ष की गला दबाकर हत्या। मृतक के गले पर बना है गहरा निशान। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जुटी जांच में। परिसर में ही रह रहे ऋषभ शुक्ला पुत्र उमेश शुक्ला को संदिग्ध मानकर पुलिस कर रही है तलाश। मौके पर रह रहे ऋषभ शुक्ला है फरार। मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी भी मिला बंद, 1 महीने के अंदर हनुमानगढ़ी पर दूसरी वारदात, कुछ दिन पहले नागा साधु ने किया था आत्महत्या, हनुमानगढ़ी क्षेत्र में ही आज हुई है हत्या, हत्या से मची है सनसनी थाना राम जन्मभूमि के कटरा चौकी क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर का मामला।