Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंव्यापार

रहबर फूड के डायरेक्टर कौकब कुरैशी ने दर्ज कराई कंपनी के निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट

बरेली। अब मोहनपुर स्थित रहबर फूड कम्पनी (मीट फैक्ट्री) के निदेशक कोकब कुरैशी ने कम्पनी के प्रबंध निदेशक फिरोज अहमद शेख के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पिछले सप्ताह फिरोज अहमद शेख ने कोकब कुरैशी समेत अन्य शेयर धारकों पर 90 करोड़ से अधिक के गबन किए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी।

फिरोज अहमद शेख एफआईआर कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) है। उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में स्थित रहबर फूड इंडस्ट्रीज के निदेशक (डायरेक्टर) कौकब कुरेशी समेत अन्य शेयर धारकों पर 90 करोड़ से अधिक के गबन किए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. उसके बाद अब कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) फिरोज अहमद शेख पर एफआईआर दर्ज होने पर एक नया मोड़ आ गया है। बरेली के रहबर फूड इंडस्ट्रीज के निदेशक फिरोज शेख एवं अन्य के खिलाफ 100000000 की रंगदारी एवं अन्य गंभीर धाराओं में थाना कैंट में मुकदमा दर्ज बरेली के एक मीट कारोबारी समेत कइयों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।