Thursday, September 18, 2025
उत्तर प्रदेशजॉब-करियरराज्य

यूपी में IPS अफसरों के प्रमोशन आदेश जारी, SSP अखिलेश चौरसिया बने DIG, देखें लिस्ट

बरेली। शासन ने बरेली के एसएसपी अखिलेश चौरसिया समेत आठ आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी पद पर प्रोन्नत किया गया है। प्रोन्नत हुए सभी आईपीएस अधिकारी वर्ष 2009 बैच के हैं। आईपीएस अखिलेश मूल रूप से लखनऊ के ही रहने वाले हैं।

प्रदेश में अपनी तैनाती के दौरान वह कई जिलों में बतौर पुलिस कप्तान कार्यरत रहे। अखिलेश चौरसिया औरैया, प्रतापगढ़, खीरी, झांसी, एटा और अयोध्या जिले में पुलिस कप्तान रह चुके हैं। एक मार्च 2019 को वह प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में चले गए थे। बरेली आने से पहले वह एसएसपी स्थापना के पद पर लखनऊ में तैनात थे। प्रोन्नत होने पर एसएसपी को कई लोगों ने बधाई दी।