यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र की फाइनल सूची जारी
यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर फाइनल मुहर लगा दी गयी है। जनपदीय परीक्षा समिति द्वारा प्रस्तावित किए गए 174 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है। अब जनपद में 174 परीक्षा केंद्रों हाई स्कूल और 12वीं की परीक्षा कराई जाएगी। प्रभारी डीआइओएस सुभाष गौतम ने बताया कि बोर्ड सेजारी 174 परीक्षा केंद्रों की प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जिला परीक्षा समिति की द्वारा भेजे गए थे। जिन पर यूपी द्वारा फइनल मुहर लग दी गई है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की प्रस्तावित सूची मेंशामिल 28 परीक्षा केंद्रों को हटाया गया है। उसके बाद 18 नए केंद्रों शामिल किया गया था। इसमें 103 वित्तविहीन, 12 राजकीय, 59 एडेड विद्यालयों को शामिल किया गया है। अब बोर्ड सेफाइनल सूची जारी होनेके बाद 174 परीक्षा केंद्रों पर फाइनल मुहर लग गई है। इन परीक्षा केंद्रों को स्ट्रॉन्ग रूम, दो आलमारी और सीसीटीवी का पुख्ता इंतजाम कर शपथ पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मेंजमा कराना होगा। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं को लेजानेके लिए भी सत्यापन करानेके निर्देश दिए गए हैं।