नगर कोतवाल जबरदस्त पारी खेलते हुए अपराधियों को कर रहे बोल्ड
मुज़फ्फरनगर। नगर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान व खालापार चौकी प्रभारी अखिल चौधरी जबरदस्त पारी खेल रहें तथा अपराधियों को पूरी तरह नश्ते नाबूद करने का काम भी बखूबी कर रहें हैं साथ ही अपराध उन्मूलन अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रहें साथ ही महावीर सिंह चौहान ने अपनी कार्यप्रणाली से सभी को प्रभावित किया हैं। आज भी शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में खालापार चौकी प्रभारी अखिल चौधरी व उनकी टीम ने दो शातिर किस्म के आपराधियों की मय नाजायज आसलाह सहित गिरफ्तारी कर जेल भेजा हैं।जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 25.01.2023 को मुखबिर खास की सूचना पर खाली प्लाट जामियानगर तालाब के पास से दो शातिर किस्म के अपराधी जाकिर पुत्र राशिद उर्फ कल्लू निवासी अफगान नबाब दरवाजा,थाना कैराना जनपद शामली व मोहसिन पुत्र सलीम निवासी गुलशन नगर थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली को मय नाजायज असलाह एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम पता
जाकिर पुत्र राशिद उर्फ कल्लू निवासी अफगान नबाब दरवाजा,थाना कैराना जनपद शामली व मोहसिन पुत्र सलीम निवासी गुलशन नगर थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का विवरण जाकिर पुत्र राशिद उर्फ कल्लू निवासी अफगान नबाब दरवाजा,थाना कैराना जनपद शामली
1. मु0अ0सं0- 512/2018 धारा- 414 भादवि0 थाना कोतवाली ,शामली
2. मु0अ0सं0- 514/2018 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली ,शामली
3. मु0अ0सं0- 397/21 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली ,शामली
4. मु0अ0सं0- 46/2023 धारा- 3/4/25 आयुध अधि0 थाना को0नगर मु0नगर
मोहसिन पुत्र सलीम निवासी गुलशन नगर थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली
1. मु0अ0सं0- 219/15 धारा- 457/380 भादवि0, थाना कोतवाली ,शामली
2. मु0अ0सं0- 300/15 धारा- 2/3 गैगस्टर अधि0, थाना कोतवाली ,शामली
3. मु0अ0सं0- 220/15 धारा- 457/380 भादवि0, थाना कोतवाली ,शामली
4. मु0अ0सं0- 217/16 धारा- 457/380/411 भादवि0, थाना कोतवाली ,शामली
5. मु0अ0सं0- 545/16 धारा- 380/411 भादवि0, थाना कोतवाली ,शामली
6. मु0अ0सं0- 165/18 धारा- 457/380 भादवि0, थाना कोतवाली ,शामली
7. मु0अ0सं0- 407/18 धारा- 457/380/411 भादवि0, थाना कोतवाली ,शामली
8. मु0अ0सं0- 489/18 धारा- 457/380/411 भादवि0, थाना कोतवाली ,शामली
9. मु0अ0सं0- 1026/18 धारा- 2/3 गैगस्टर अधि0, थाना कोतवाली ,शामली
10. मु0अ0सं0- 46/2023 धारा- 3/4/25 आयुध अधि0 थाना को0नगर मु0नगर
बरामदगी का विवरण एक अदद तंमचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस अभि0 मोहसिन से बरामद 2. एक अदद चाकू नाजायज अभि0 जाकिर से बरामद किया।