Wednesday, September 17, 2025
himachal pradeshउत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंखेलगुजरातछत्तीसगढ़जॉब-करियरझारखण्डदिल्लीदेशधार्मिकपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवा-प्रतिभा मंचराजनीतिराजस्थानराज्यविदेश

Shadijunction.com के वाराणसी कार्यालय का भव्य उद्घाटन

वाराणसी जिले के सुंदरपुर में आज ब्रिज एंक्लेव में शादी junction.com के कार्यालय का विधिवत रूप से भव्य उद्घाटन किया गया । शादी जंक्शन डाट काम के डायरेक्टर के के गुप्ता ने जानकारी दी कि अब युवाओं को शादी के लिए अपना मनपसंद जीवन साथी बहुत आसानी से shaadijjunction.com पर मिल जायेगा।

 

उद्घाटन के अवसर पर शादी junction.com के संस्थापक डायरेक्टर केके गुप्ता वाराणसी के प्रसिद्ध मॉडल sapna सिंह राजपूत श्रीमती वंदना सिंह, कुमारी वर्तिका जयसवाल, श्री अभिषेक बंका, श्री मिलन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे कार्यालय के स्वामी श्री अभिषेक राय , श्री शेखर श्रीवास्तव, श्री एस एन राय, डा संजय शर्मा, श्री मनोहर त्रिपाठी, श्री नवीन झाल, श्री आकाश पांडे, डा ज्योति श्रीवास्तव, श्री कपिल मिश्र आदि उपस्थित रहे।