बादलों के आगोश में आएंगे सूर्यदेव: यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं आज सोमवार 7 अगस्त को भी पश्चिमी और यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. सोमवार को गोरखपुर, संतकबीर नगर और कुशीनगर समेत 8 जिलों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. तराई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. प्रदेश में 11-12 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के ऊपर चक्रवाती हवाओं का दबाव बना हुआ है, जिसका असर यूपी व आसपास के इलाकों में देखने को मिलेगा. मानसून का ट्रफ बरेली गोरखपुर, मालदा होते हुए पूर्व की ओर बढ़ रहा है. राजधानी लखनऊ में रविवार से रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी यूपी के एक दो स्थानों पर तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं 10, 11 और 12 अगस्त को भी राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर और महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व आसपास इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं देवरिया, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले में तेज बारिश होने की उम्मीद है. वहीं बाराबंकी, पीलीभीत और आसपास इलाकों में भी भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.