Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंच

जन्मदिन पर पौधों का वितरण सम्मानित किया

मुरादाबाद। आज प्रकृति सेवा समिति के द्वारा दी बार एसोसिएशन एवं लाइब्रेरी के हाल में पर्यावरण चिंतक और समाजसेवी एडवोकेट रमेश आर्य का जन्म दिवस मनाया गया .इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञानेंद्र गांधी विशिष्ट अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश श्रीवास्तव एवं महासचिव जी राकेश कुमार वशिष्ठ रहे. इस अवसर पर सभी ने जन्म दिवस और अन्य उत्सवों पर वृक्षारोपण और उनका संरक्षण करके पर्यावरण को बचाए रखने का संकल्प दोहराया.
प्रकृति सेवा समिति की ओर से प्लास्टिक की चन्नी में चाय छानकर कचहरी में चला रहे कैंटीन वालों को लोहे की छन्नी उपहार में दे कर भविष्य में प्लास्टिक की चन्नी उपयोग में करने का संकल्प दिलाया ,इसके साथ साथ प्रकृति सेवा समिति की ओर से बार एसोसिएशन के समस्त कर्मचारियों को तुलसी के पौधे उपहार में देकर उनको सम्मानित किया गया. अंत में ज्ञानेंद्र गांधी जी ने और रविता पाल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और रमेश आर्य ने सभी के आशीर्वाद और स्नेह को सदैव अपने ऊपर बनाए रखने की प्रार्थना की.

कार्यक्रम की अध्यक्षक्षता पर्यावरण प्रेमी रविता पाल ने की तथा संचालन त्रिलोक चन्द्र दिवाकर ने किया. कार्यक्रम में पर्यावरण सचेतक नेपाल सिंह पाल अनिल कुमार शर्मा, महिमा गर्ग छाया रानी निशा पाल शुभम कश्यप नमन कुमार आर्य निखिल कुमार आर्य गूंजीता पाल,यवन पाल,मुकुल पाल,दिनेश चद्र पाठक नरेन्द्र सिंह चौहान, मदन पाल गोस्वामी सुभाष पाल अवनीश वर्मा नवनीत शमशेरी विजयपाल सिंह, खूब सिंह अशोक कुमार सिंह विकास जैन नीरज सोलंकी शिशु पाठक रमा पांडे दीपिका वर्मा आशुतोष त्यागी श्रीकांत उपाध्याय, अनिल कुमार सिंह आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।