Monday, November 3, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

प्लॉट की नोटरी का समय पूरा होने पर रजिस्ट्री के लिए कहने पर हमला

बरेली। मामला बरेली के थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला जखीरा का है,यहां के निवासी मोइन खान ने 90 वर्ग गज का एक प्लॉट मो जखीरा के ही जाकरा बी पुत्री नौशे अली,जुल्फिकार पुत्र नौशे अली और सुरैया बी पुत्री नौशे अली से 12 लाख रूपये में खरीदा था जिसमे क्रेता मोइन खान ने 3 लाख रूपये बतौर बयाना देकर एक नोटरी एग्रीमेंट लिखा लिया शेष 9 लाख रुपए 2 साल की मुद्दत पर बैनामे के समय देने की बात कही गई जो दोनो पक्षों को स्वीकार थी और एग्रीमेंट मे बतौर गवाह विपक्षी जुल्फिकार,सुरैया बी,जाकरा बी का सगा भांजा अरशद खान पुत्र बन्ने अली है।

क्रेता मोइन खान ने जब उक्त विक्रेतगण से रजिस्ट्री कराने को कहा तो उक्त लोग टाल मटोल करने लगे पता चला उक्त प्लॉट किसी और के हाथ बेचने की फिराक में है। रजिस्ट्री के नाम पर तीनो लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं ।प्रार्थी के साथ हुई धोखाधड़ी के सम्बंध में एक प्रार्थना पत्र एसपी सिटी को दिया गया जिस पर एसपी सिटी ने किला थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए।थाना किला के मोहल्ला जखीरा के मोइन खा ने एसपी सिटी को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उक्त तीनों लोग दूसरों के साथ रजिस्ट्री करने की फिराक में है मेरे द्वारा दिया गया ₹300000 रुपया हड़पने के चक्कर में है मोइन खा ने बताया कि जब भी मैं प्लाट की रजिस्ट्री की बात करता हूं तो यह टालमटोल कर देते हैं दिनांक 24/5/2022 की दोपहर को मैं इनके पास प्लाट के बैनामा कराने के सम्बंध में इनके पास गया तो तीनों ने रजिस्ट्री कराने से मना कर दिया और मेरे साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी पीड़ित मोइन खान ने इसकी शिकायत एसपी सिटी से की तो एसपी सिटी ने किला पुलिस को जांच के आदेश दे दिए जांच में सभी आरोप सही पाए जाने पर किला पुलिस द्वारा इन तीनों लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।