Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशराज्य

डोहरा गांव को किया जाए नगर निगम में शामिल,सौंपा ज्ञापन

बरेली। गांव के लोगों का कहना है कि बीच शहर में होने के बाद भी डोहरा गांव को नगर निगम में शामिल नहीं किया गया। इसके तहत आने वाली सनराइज, महेन्द्र नगर, सुपर सिटी, विशाल सिटी,आंनद बिहार कालोनी के लोग आज भारी संख्या में एकत्र होकर कलक्ट्रेट ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। अधिवक्ता रविन्द्र सहारा ने बताया कॉलोनियां के 10 हजार परिवार नारकीय जीवन जी रहे हैं। उनका कहना है कि शहर में रहते हुए भी सभी सुविधा के अभाव से वंचित हैं।

नगर निगम के प्रयास के बाद डोहरा तथा धरोरा माफी को नगर निगम में सम्मिलित करने के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। लेकिन अभी तक इन्हें नगर निगम में सम्मिलित नहीं किया गया है। जिसको लेकर शिवराज सिंह राणा, डॉ. जयपाल सिंह, अमित कुमार, दिनेश प्रजापति, हरिओम आदि कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए।