कॉल सेंटर की आड़ में बैंक की तर्ज पर चल रहा था सामांतर बैंक, 20 गिरफ्तार
मुरादाबाद। शहर में ठगों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो सस्ते दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों को रुपये की चपत लगा रहा है। मामले की गँभीरता भांप सीओ ने शहर कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस ने छापेमारी करते हुए लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के कुल 20 सदस्यों को दबोचा। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में 14 युवतियां शामिल हैं। इनमें युवतियां नाबालिग बताई जा रही हैं।
सीओ सिविल लाइंस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर छानबीन में पता चला कि ठगी का खेल लंबे वक्त से चल रहा था। कथित काल सेंटर से लड़कियां लोगों को कॉल करती थीं। सस्ते दर व अधिकतम छूट का हवाला देकर वह लोन दिलाने का झांसा देती थीं। लड़कियों के चंगुल में फंसने वालों को गुरुद्वारे के पास बने ऑफिस में बुलाया जाता था। ठगों का गिरोह पूरे सिस्टम को बैंक की तर्ज पर संचालित कर रहा था। लोन दिलाने के नाम पर लोगों की प्रॉपर्टी के कागजात व फाइल चार्ज के नाम पर हजारों रुपये की ठगी होती थी। इसके बाद कागजात के सत्यापन के नाम पर तो लोगों से पैसे ऐंठे जाते थे। गिरोह के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश में पुलिस अभी भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जाल में फांसने के लिए किया लड़कियों का इस्तेमाल
मुरादाबाद : सीओ सिविल लाइंस अनूप कुमार ने बताया कि ठगों के गिरोह का सरगना रवि चौधरी मूलरूप से रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। शातिर रवि चौधरी ने ठगी का कारोबार व्यापक पैमाने पर करने की चाह में एक बड़ा नेटवर्क खड़ा किया। इसके तहत आरोपी ने एक तरफ जहां किराए पर घर लेकर कॉल सेंटर खोला। तो दूसरी तरफ ऐसी करीब 20 लड़कियों की नियुक्ति की, जो बातों के जाल में लोगों को फंसाकर ठगी का तानाबाना बुनती थीं। लड़कियों का काम कॉल के जरिए लोगों को फंसाने का था। रवि चौधरी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। उससे पूछताछ जारी है।