Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकारें विफल: इरशाद सैफी

मुरादाबाद। बहुजन समाज पार्टी ने दमखम के साथ निकाय चुनाव में उतरने का एलान कर दिया है और तैयारी भी तेज कर दी है। बसपा नेताओं ने वार्ड स्तर पर जंग की रणनीति बनाने का फैसला लेने के साथ संगठन में जरूरी लोगों को पद देने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। बसपा के नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे इरशाद सैफी को महानगर में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

मुरादाबाद नगर निगम में महापौर और वार्ड में पार्षदों को चुनाव लड़ाने के लिए लाकड़ी तिराहा स्थित अंबेडकर पार्क में नगर विधानसभा क्षेत्र की बैेठक बुलाई गई। बैठक में इरशाद सैफी को महानगर उपाध्यक्ष और आरपी गौतम में महानगर सचिव मनोनीत किया गया है। इस मौके पर तय किया गया कि वार्ड स्तर पर वहां की परिस्थितियों को देखते हुए रणनीति बनाई जाएगी और इसके लिए प्रत्येक वार्ड में एक सभा का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर इरशाद सैफी ने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम पर है और अपराध अनियंत्रित हो गए हैं। गरीब बेहद परेशान है और रोजी-रोटी के संघर्ष में जुटा हुआ है। उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकारों को जनता की कसौटी पर विफल बताते हुए कहा कि जनता अब बसपा की तरफ देख रही है। जनता का मानना है कि बसपा ही जनता की तमाम तकलीफें दूर करने में सक्षम है। अहसानुल हक कुरैशी ने कहा कि निकाय चुनाव पार्टी पूरे दमखम से लड़ेगी और हाईकमान के इस फैसले से कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत है जनता को पार्टी की नीतियां और सिद्धांत से अवगत कराने की। इसके लिए प्रत्येक वार्ड में एक सभा जरूर होनी चाहिए। सत्यपाल कश्यप ने कहा कि पार्टी के प्रचार-प्रसार और नीतियों को जनता तक पहुंचाने की नीति तैयार कर ली गई है। इस मौके पर चंद्रपाल सैनी, रिंदू सागर, कैलाश सागर, सुरंद्र फौजी, राजेश सागर, राधेश्याम पाल, अयाज सैफी आदि ने विचार रखे। संचालन तुलाराम सैनी और अध्यक्षता जितेंद्र सिंह जाटव ने की।