Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंव्यापार

जीएसटी टीम ने की छापेमारी, दहशत में कई दुकानें रहीं बंद

मुरादाबाद/ आगरा। जीएसटी टीम की छापामारी कार्रवाई लगातार जारी है। शहर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने आगरा रोड इलाके में एक ताला फर्म व जयगंज में टॉय गन फर्म पर छापा मारकर जांच की। इस दौरान तमाम दस्तावेज टीम साथ ले गई। इधर, जीएसटी टीम ने गभाना में छापा मार कार्रवाई करते हुए जांच की है। गभाना में इस दहशत में कई दुकानें तक बंद रखी गईं।सेंट्रल जीएसटी टीम आगरा रोड हरिसन लॉक्स फर्म पर पहुंची। टीम ने किसी की भी आवाजाही रोकते हुए खरीद बिक्री से जुड़े दस्तावेज की जांच कर तमाम प्रपत्र जब्त किए।इसके बाद टीम देर शाम जयगंज की एक टॉय फर्म पर पहुंची और वहां से भी प्रपत्र साथ ले गई। छापेमार कार्रवाई में रिटर्न फाइल न किए जाने संबंधी सवालों पर जांच की गई है। हालाकि स्थानीय अधिकारी इस जांच के विषय में अंजान हैं।जीएसटी की स्थानीय टीम ने गभाना में जांच करते हुए कुछ फर्मों पर छापा मारा। इससे गभाना के बाजार में कई दुकानें बंद रखी गईं। जीएसटी टीम ने दो दिन पहले छेरत की जुबेरी डूप्लेक्स पेपर फर्म पर छापे के बाद हुई जांच में 36 लाख रुपये की जीएसटी जमा कराई है। इस फर्म में दो से तीन करोड़ रुपये की फर्जी आईटीसी लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में आगे भी कार्रवाई के संकेत हैं।