तीसरे दिन का खेल समाप्त, भारत की विशाल बढ़त; बांग्लादेश ने बनाए 42 रन
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया।भारत के पहली पारी में 404 रन के जवाब में बांग्लादेश 150 रन पर ऑल आउट हो गया। कुलदीप यादव ने पांच विकेट लिए। सिराज को तीन विकेट, जबकि उमेश और अक्षर को एक-एक विकेट मिला। भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 61.4 ओवर में 2 विकेट पर 258 रन पर पारी घोषित कर दी। भारत ने कुल 512 रन की बढ़त बनाई है। वहीं, बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। उसे जीत के लिए 471 रन की जरूरत है। बांग्लादेश के ओपनर जाकिर हसन (17) और नाजमुल हुसैन शांतो (25) रन बनाकर नाबाद हैं।