Wednesday, July 16, 2025
दिल्लीदेश

यात्रियों के लिए राहत की खबर, टी3 पर अब इंतजार का समय 15 मिनट हुआ

पिछले कई दिनों से दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से यात्रियों की भारी भीड़ और अव्यवस्थाओं की खबरें आ रहीं थीं। लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता था। हवाई अड्डे के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर चेक इन और सुरक्षा जांच के बाद विमान में चढ़ने तक काफी मशक्कत करना पड़ती थी। सोशल मीडिया पर फूटे यात्रियों के गुस्से और इस पर मीडिया में आई खबरों के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर सुविधाओं में बढ़ोतरी कर दी है,दो दिन पहले जहां लोगों को एक से दो घंटे तक लाइन में खड़े रहना पड़ता था, वहां अब 15 मिनट में ही काम हो रहा है। आइए जानते हैं कि सरकार ने क्या-क्या बदलाव किया है? किस तरह की सुविधाएं बढ़ाई हैं? शुक्रवार शाम की स्थिति के अनुसार, अब दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के मुख्य द्वार से प्रवेश करने से लेकर चेक इन और सुरक्षा जांच तक यात्रियों को बमुश्किल 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। यह यात्रियों के लिए राहत की खबर है, जो पिछले दिनों भारी भीड़ के चलते परेशान हो रहे थे और सोशल मीडिया पर जमकर अपना दर्द बयां कर रहे थे। आने वाले दिनों में अगर यही व्यवस्था कायम रहती है तो क्रिसमस से लेकर नववर्ष तक की छुट्टियों के बीच जब यात्रियों का दबाव बढ़ेगा, तब भी टी-3 पर उस तरह की लंबी कतारें नजर नहीं आएंगी, जिनमें यात्रियों को दो घंटे तक लग जाते थे।