गूगल क्रोम में आया नया फीचर, प्रोडक्ट सस्ता होते ही यूजर को भेजेगा अलर्ट

दिग्गज टेक गूगल ने अपने ब्राउजर गूगल क्रोम में नया फीचर जोड़ा है। अब गूगल क्रोम किसी भी प्रोडक्ट की कीमत में गिरावट की जानकारी यूजर को भेजेगा। साथ ही यूजर को प्रोडक्ट की कीमत देखने के लिए अब बार-बार पेज को रिफ्रेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस सुविधा की जानकारी दी है। गूगल ने बताया कि अभी यह सुविधा सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है।कंपनी के मुताबिक, यूजर्स को प्रोडक्ट की कीमत में गिरावट की जानकारी पाने के लिए गूगल क्रोम में ई-मेल या मोबाइल पर प्राइस ड्रॉप अलर्ट का विकल्प चुनना होगा और क्रोम एड्रेस बार में ट्रैक प्राइस को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद प्रोडक्ट की कीमत के अपडेट मिलने लगेंगे।

शॉपिंग कार्ट देखने के लिए नया टैब खोल सकेंगे यूजर

इसके अलावा, यूजर मौजूदा शॉपिंग कार्ट को देखने के लिए नया टैब खोल सकेंगे और कीमतों में छूट की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। यह नई सुविधा भी फिलहाल अमेरिका में गूगल क्रोम के सिर्फ डेस्कटॉप संस्करण पर उपलब्ध है। गूगल क्रोम डेस्कटॉप का उपयोग करते समय यूजर किसी भी इमेज पर राइट क्लिक कर सकते हैं और पैनल के किनारे रिजल्ट देखने के लिए गूगल लेंस के साथ इमेज सर्च को चुन सकते हैं।