जनवरी 2023 में बड़ा तोहफा, ट्विटर में आएगा यह बेहद ही खास फीचर
अब एलन मस्क ने कहा है कि नए साल में ट्विटर में नया नेविगेशन फीचर आने वाला है। इस नेविगेशन फीचर की मदद से आप रिकॉमेंडेड, फॉलो ट्वीट और अन्य टॉपिक के कंटेंट को आसानी से देख सकेंगे,मालिक बनने के बाद एलन मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter में लगातार नए बदलाव कर रहे हैं। पिछले दो महीनों में कई सारे नए फीचर्स आए हैं जिनमें ट्विटर ब्लू भी शामिल है जो कि और पेड सर्विस है और लोगों ने इसकी काफी आलोचना भी की है।अब एलन मस्क ने कहा है कि नए साल में ट्विटर में नया नेविगेशन फीचर आने वाला है। इस नेविगेशन फीचर की मदद से आप रिकॉमेंडेड, फॉलो ट्वीट और अन्य टॉपिक के कंटेंट को आसानी से देख सकेंगे। एलन मस्क ने एक ट्वीट के रिप्लाई में कहा है कि Twitter के AI में कई सारे बदलाव किए जा रहे हैं जिसके बाद रिकॉमेंडेड, फॉलो ट्वीट और अन्य कंटेंट को देखना मजेदार होगा।