Wednesday, July 16, 2025
जॉब-करियरदेशयुवा-प्रतिभा मंचशिक्षा

जेईई-मेन 2023: अब तक 6.70 लाख छात्रों ने किया आवेदन, जनवरी सत्र में आठ लाख विद्यार्थी हो सकते हैं शामिल

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की आवेदन प्रक्रिया जारी है। जेईई मेन पहले चरण की परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 के मध्य प्रस्तावित है। अब तक छह लाख 70 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी, 2023 है।जेईई मेन जनवरी आवेदन में अंतिम छह दिन शेष हैं, यदि प्रत्येक दिन गत कुछ दिनों को देखते हुए औसतन 15 से 20 हजार विद्यार्थी रोज नए आवेदन कर रहे हैं। ऐसे में जेईई मेन जनवरी परीक्षा के लिए करीब आठ लाख विद्यार्थियों के पंजीकरण की संभावना है। गत वर्ष भी पहले सेशन के लिए आठ लाख 72 हजार विद्यार्थियों ने किया था। वहीं, दूसरे चरण यानी अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को पुनः फरवरी माह में आवेदन करना होगा। इस वर्ष एक बार आवेदन करने के बाद उसमें कोई बदलाव संभव नहीं हो सकेगा, ऐसे में विद्यार्थी नियमों को ध्यान में रखते हुए आवेदन करें। दूसरी ओर से अभी तक बोर्ड पात्रता को लेकर विद्यार्थियों में असमंजस बरकरार है। एनटीए ने परीक्षा के आयोजक होने की बात कहकर मामला बदलाव या राहत संबंधी मामला जेईई अपेक्स बोर्ड पर छोड़ दिया है। इसके चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी ऐसे हैं जिनकी 12वीं बोर्ड में प्राप्तांक 75 प्रतिशत से कम है और आवेदन करने में अभी भी बोर्ड पात्रता के संबंध में स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं।