परिषदीय शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का निर्धारण विभाग द्वारा नहीं हुआ : डा. विनोद शर्मा

बरेली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ.विनोद कुमार शर्मा ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को संबोधित पत्र सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक ) गिरवर सिंह जी को सौपते हुए कहा कि बीते करीब 8 वर्षों से मंडल स्तर पर परिषदीय शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का निर्धारण विभाग द्वारा नहीं किया गया है। इस दिशा में विभागीय अधिकारियों की ओर से भी कोई रुचि नहीं ली जा रही है। विभाग की ओर से वरिष्ठता सूची या पदोन्नति के मामले में उदासीनता बरती जाने की वजह से शिक्षकों की इंचार्जशिप को लेकर तमाम विद्यालयों में आज विवाद की स्थिति बनी हुई है। वरिष्ठता सूची और विवाद की स्थिति के निस्तारण को लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डा.विनोद शर्मा का कहना है की वरिष्ठता निर्धारण को लेकर शासन एवं विभाग की ओर से स्पष्ट नीति निर्धारित न हो पाने की स्थिति में शिक्षकों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा। विद्यालय प्रभार को लेकर अनिर्णय की स्थिति में तमाम विवाद विद्यालय स्तर पर शिक्षकों में आपस में ही बने रहते है, जिसका सीधा असर विद्यालय एवं बच्चों के गुणात्मक सुधार पर पड़ता है। मंडल अध्यक्ष ने सहायक शिक्षा निदेशक बरेली मंडल से कहा कि जनपद स्तर पर शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारण सूची तैयार कराकर सार्वजनिक करने के आदेश सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को करने को लेकर पत्र जारी करें ताकि शिक्षकों को अपने वरिष्ठता क्रम की जानकारी हो सके। मंडल अध्यक्ष ने लिखा है कि वर्ष 2015 में हुई पदोन्नति प्राप्त प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय, वेतन वृद्धि का लाभ पाने की चाहत लिये ही अधिकांश शिक्षक आज सेवानिवृत्त हो चुके हैं और जो बचे हैं उनसे प्रधानाध्यापक के रूप में वर्षो से विभाग द्वारा बिना वेतन वृद्धि दिये लगातार कार्य लिया जा रहा है। यदि तत्समय प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के पद पर की गई पदोन्नतियां विभागीय निर्देशों के क्रम में की गयीं तो उन्हें आज तक वेतन वृद्धि क्यों नहीं ।यदि नियमों को ताक पर रखकर बिना विभागीय निर्देशों के क्रम में जनपदीय अधिकारियों द्वारा पदोन्नतियां की गई तो जनपदीय अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाई करते हुए पदोन्नत प्रधानाध्यापकों को उनके मूल पद पर आज तक वापस क्यों नहीं किया गया । इस सम्बन्ध में संगठन की ओर से शिक्षक हितों को देखते हुए स्पष्ट आदेश जारी करने की मांग की गई है। जिस पर सहायक शिक्षा निदेशक महोदय ने संगठन को आश्वस्त किया कि जल्द ही मंडल में शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारण करने हेतु विभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किया जाएगा।