नकली घी बनाने वालों पर प्रशासन ने कसी नकेल, छापामार की कार्रवाई

अलीगढ़। आमतौर पर त्योहार के समय में ही नकली घी, तेल, मैवा, मिठाइयां आदि की जांच बड़े ही कढ़ाई से देखने को मिलती है परंतु आज अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी गली नंबर 3 में एक अवैध रूप से चल रहे नकली घी बनाने के कारोबार को अलीगढ़ प्रशासन के खाद्य विभाग ने उजागर किया और घी को जप्त कर कार्रवाई की जा रही है।जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादउल्लाह ने बताया कि आज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की टीम ने थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी गली नंबर 3 में चौधरी डेयरी पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन अलीगढ़ द्वारा छापामार कार्यवाही की जिसमें भारी मात्रा में नकली घी बरामद हुआ है, संचालक के विरुद्ध खाद्य विभाग के नियम कानून अनुसार कार्येवाही करते हुऐ नकली माल को जप्त किया गया, कारवाई के दौरान स्थानीय पुलिस भी खाते सुरक्षा अधिकारियों के साथ मौजूद रही।