Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

यूपी विधानसभा की नई नियमावली पर अखिलेश यादव ने कसा तंज कहा टमाटर खाकर आना मना,सांड पर बात नहीं


यूपी विधानसभा की नई नियमावली पर अखिलेश यादव ने कसा तंज कहा टमाटर खाकर आना मना,सांड पर बात नहीं करना है।

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए नई नियमावली का प्रावधान किया गया है। इसमें तय हुआ है कि कोई सदस्य अध्यक्ष आसन की ओर नहीं जाएगा। विधानसभा में झंडे, प्रतीक व अन्य कोई वस्तु का प्रदर्शन नहीं करेगा। सदन में कोई सदस्य मोबाइल लेकर भी नहीं आएगा। इसी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि यूपी विधानसभा में प्रतिबंध के लिए अब और कुछ नियम आएंगे जैसे टमाटर खाकर आना मना, सांड़ पर बात नहीं, जनहित के मुद्दे उठाना मना आदि पर भी प्रतिबंध के लिए नियम आएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन’ में जिन्होंने ‘भारत छोड़ो’ का नारा नहीं लगाया था, वो उसी की क्षतिपूर्ति में आज लगा रहे हैं। स्मार्ट सिटी पर सवाल नहीं, बेरोज़गारी व महंगाई शब्द का प्रयोग मना, जातीय जनगणना की माँग और पीडीए पर सांकेतिक भाषा में भी बात करना मना आदि भाजपा के राज में जो लोग पहले से भगाये गये हैं वो पहले से जाकर किसी और के आने के लिए तंबू तैयार करने वाले लोग हैं। ये है भाजपा का अपने लोगों को ‘भारत छुड़वाया आंदोलन।