हर गरीब के पक्के आवास का सपना पूरा होगा, 60 हजार द्वियांगों को मिली पहली किस्त:केशव प्रसाद मौर्य

 

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में हर गरीब के पक्के आवास का सपना हर हाल में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गांव और गरीब के विकास के लिए समर्पित है।

 

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 80 हजार लाभार्थियों के खाते में 1118.85 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की। उप मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अभी तक 38.71 लाख ग्रामीणों को आवास दिए गए हैं।

 

योजना के लाभार्थियों को अब तक 42,726 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं। उन्होंने कहा कि 28.55 लाख आवास महिला लाभार्थियों को दिए गए हैं, ये महिलाएं अब मालकिन के रूप में भी पुकारी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सीएम आवास योजना में 60 हजार द्वियांग लाभार्थियों को आवास स्वीकृत कर पहली किस्त भेजी गई है।