बाल कल्याण के लिए सरकार का बजट आवंटन साल चौदह हजार करोड़ हो गया

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती. स्मृति ईरानी ने कहा है कि बाल कल्याण के लिए सरकार का बजट आवंटन 2009-10 में साठ करोड़ से बढ़कर पिछले साल चौदह हजार करोड़ हो गया है।

 

नई दिल्ली में कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक हितधारक परामर्श के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि 2014 से 2023 तक सरकार सात लाख से अधिक बच्चों को सहायता प्रदान करने में कामयाब रही है। मंत्री ने बताया कि मिशन वात्सल्य के तहत करीब चार लाख छियालीस हजार लापता बच्चों को ढूंढा गया है।

 

श्रीमती ईरानी ने कहा, जिनमें से लगभग तीन लाख सत्तानवे हजार बच्चों का सफलतापूर्वक मिलान कर उन्हें उनके परिवारों से मिलाया जा चुका है। स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार ने पांच हजार पांच सौ से अधिक बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) का प्रभावी कामकाज सुनिश्चित किया है। उन्होंने आगे कहा कि देश में तीन हजार से अधिक सीसीआई को सरकार से लाभ मिलता है।