माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग अनियमित स्थानांतरण वाले कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश

 

माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग में अनियमित स्थानांतरण वाले कर्मचारियों को विशेष अवकाश मिलेगा। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) संजय यादव ने अब विशेष अवकाश स्वीकृत किए जाने का आदेश जारी किया है। दरअसल, 30 जून को माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग के 230 कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए थे। यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इन स्थानांतरण में विभिन्न विसंगतियों का उल्लेख करते हुए 42 अनियमित स्थानांतरण को निरस्त व संशोधित करने की मांग की थी।

 

संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव व प्रदेश महामंत्री राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न स्तर पर वार्ता के बाद 6 अक्तूबर को शासन ने 33 अनियमित स्थानांतरण को अपर शिक्षा निदेशक बेसिक के स्तर से निरस्त व संशोधित किया था। स्थानांतरण के बाद तब कर्मचारियों को कार्यभार से मुक्त करा दिया गया था, लेकिन वह कार्यभार ग्रहण नहीं कर पाए थे। ऐसे में इनका तीन माह से वेतन बाधित है। संगठन के अनुरोध पर ऐसे कर्मचारियों को विशेष अवकाश स्वीकृत करने की मांग की गई थी। जिसे अब शासन ने स्वीकृति दे दी है।