Tuesday, November 5, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

भाजपा की सरकार में तरक्की कर रहा मुस्लिम समुदाय:अशफाक सैफी

 

भारतीय जनता पार्टी के राज्यमंत्री और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी एक दिवसीय दौरे पर अलीगढ़ पहुंचे।अशफाक सैफी ने सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से भेंट वार्ता की और उसके बाद पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है।

 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशफाक सैफी ने कहा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की सरकार द्वारा बिना भेदभाव के अल्पसंख्यक समुदाय को हर योजना का लाभ निस्वार्थ दिया जा रहा है और इसी के चलते आज अल्पसंख्यक समुदाय भाजपा से लगातार जुड़ता जा रहा है।

 

वहीँ आगे उन्होंने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक गैंग था जो कि मुस्लिम समुदाय को भड़काने का कार्य किया करता था लेकिन प्रदेश में और केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद मुस्लिम समुदाय अब तरक्की कर रहा है।