Monday, November 3, 2025
क्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटनादेशधार्मिकराजनीति

उत्तरकाशी की सुरंग में 4 दिन से फंसी 40 जिंदगियां, दिल्ली मेट्रो, नॉर्वे और थाईलैंड के एक्सपर्ट से मदद मांगी

 

उत्तराखंड टनल हादसे में बुधवार को चौथे दिन राहत और बचाव का कार्य चल रहा है. लेकिन, सुरंग में फंसे 40 मजदूरों तक पहुंचने के प्रयास फिलहाल परवान नहीं चढ़ सके हैं. इस बीच, खबर है कि रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाल रहे अफसरों ने अब विशेषज्ञों की सलाह ली है. अब तक दिल्ली मेट्रो, नॉर्वे और थाईलैंड के एक्सपर्ट से बातचीत की गई और मदद मांगी गई है.

 

बचाव दल इस समय थाईलैंड और नॉर्वे के अंतरराष्ट्रीय संगठनों के संपर्क में हैं. उनसे टनल से रेक्स्यू करने के बारे में अनुभव की जानकारी ली जा रही है. टीम ने नॉर्वे में एनजीआई और थाईलैंड में यूटिलिटी टनलिंग से बात की है. साथ ही दिल्ली मेट्रो रेलवे के विशेषज्ञों से भी राय ली जा रही है