सोलह करोड़ की लागत से देश में बनेगा गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र

 

मथुरा के फरह ब्लॉक स्थित परखम गांव में बने दीनदयाल धाम में देश का पहला गो-विज्ञान अनुसंधान केंद्र तैयार किया गया है। जिसका भागवत 28 को लोकार्पण करेंगे। करीब 40 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण 16 करोड़ रुपये लागत से हुआ है।

इस केंद्र में पंचगव्य व आयुर्वेद चिकित्सा के अलावा गोवंश नस्ल सुधार, गव्य उद्यमिता पर शोध व प्रशिक्षण होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 28 नवंबर को इसका लोकार्पण करेंगे। केंद्र का निर्माण दीनदयाल कामधेनु गोशाला समिति ने कराया है।

सेक्टर-12 में ब्रज प्रांत सहप्रचार प्रमुख कीर्ति कुमार ने मीडिया को बताया कि यहां मनुष्यों व पशु चिकित्सा के अलावा कैंसर जैसे असाध्य रोगों के वैज्ञानिक पद्धति से इलाज पर शोध भी होंगे। गव्य उद्यमिता बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा।

गोशाला समिति के मंत्री हरिशंकर शर्मा ने बताया कि यहां 31 प्रजातियों की 10 हजार देसी गायों का संरक्षण होगा। परखम में 32 एकड़ गोचर भूमि है, जहां अन्य प्रकल्प शुरू होंगे। पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 200 करोड़ की लागत आएगी।