केंद्र सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट पर मार्च 2024 तक लगाई रोक,अगस्त में लगाई थी 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी

 

केंद्र सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर 31 मार्च 2024 तक बैन लगा दिया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर इस फैसले की जानकारी दी। प्याज एक्सपोर्ट पर यह बैन 8 दिसंबर से लागू है। सरकार ने यह फैसला प्याज की घरेलू उपलब्धता मेंटेन रखने और कीमतों को कंट्रोल में रखने के लिए किया है।

 

हालांकि, यह बैन नोटिफिकेशन के जारी होने के पहले की तीन कंडीशन में लागू नहीं होगा। इससे पहले सरकार ने अगस्त में प्याज के डोमेस्टिक स्टॉक को मेंटेन रखने और कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए 40 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी। सरकार ने मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए 5 लाख टन प्याज बफर में स्टॉक रखा है। इसके अलावा सरकार स्टॉक को 2 लाख टन और बढ़ाकर 7 लाख टन करने के प्लान पर काम कर रही है।