चुनावी बॉन्ड: अमित शाह ने आंकड़ों से दिखाया आईना

 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बताया कि 2023 में भाजपा को नकद के रूप में सिर्फ तीन फीसद का चुनावी फंड कैश में और बाकि 97 फीसद चुनावी बॉन्ड के रूप में पार्टी के खाते में मिले थे। विपक्षी नेताओं पर चुनावी फंडिंग की आड़ में निजी फंडिंग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी बॉन्ड का विरोध कर वे पुरानी रवायत को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीधी टिप्पणी करने से बचते हुए शाह ने कहा कि चुनावी बॉन्ड योजना से राजनीतिक फंडिंग में कालेधन के इस्तेमाल रोकने में काफी हद तक मिल रही थी और इसके लिए उन्होंने आंकड़े भी प्रस्तुत किये। एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने विपक्ष पर चुनावी बॉन्ड योजना के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया।