आजम खान नहीं मिले सपा प्रतिनिधिमंडल से बीमारी का बहाना कर जेल के बाहर से ही लौटाया
सीतापुर। पूर्व मंत्री आजम खां से मिलने के लिये आज सपा का प्रतिनिधमंडल सीतापुर जेल पहुंचा तो जेल प्रशासन ने उन्हें मिलवाने से मना कर दिया। जेल प्रशासन का कहना है कि आजम खां ने सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना कर दिया। कुछ दिनों पूर्व रालोद के मुखिया ने आजम खान के पुत्र अब्दुलला आजम व उनकी पत्नि से घर जाकर मुलाकात की थी। इसके बाद प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कारागार में पहुंचकर आजम खान से मुलाकात करने के पश्चात मीडिया से वार्ता करते हुए सपा मुखिया अखिलेश और मुलायम सिंह यादव पर तंज कसा था।