कोरोना के बाद चीन में मिली एक और नई दुर्लभ बीमारी, 4 साल का मासूम हुआ संक्रमित
बीजिंग। बर्ड फ्लू के बारे में आपने खूब सुना होगा। इसको लेकर अभी तक इंसान बेफिक्र रहते थे, लेकिन चीन में इसका जो स्वरूप सामने आया है वह काफी चिंतनीय है। चीन ने मानव में एवियन फ्लू के एच3एन8 स्ट्रेन के पहले मामले की पुष्टि की है। हालांकि, स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस फ्लू के लोगों में फैलने का जोखिम कम है। अभी तक H3N8 उत्तरी अमेरिकी जलपक्षी में पहली बार मिलने के बाद 2002 से फैलने के लिए जाना जाता है। यह घोड़ों, कुत्तों और मुहरों को संक्रमित करने के लिए जाना जाता है। इससे पहले कभी मनुष्यों में इसका पता नहीं चला है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि मध्य हेनान प्रांत में रहने वाले एक चार वर्षीय लड़के में इसकी पुष्टि हुई है। वह इस महीने की शुरुआत में बुखार और अन्य लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हुआ था। बाद में टेस्टिंग के दौरान वह इस दुर्लभ बीमारी से संक्रमित निकला। एनएचसी ने एक बयान में कहा कि लड़के के परिवार घर पर मुर्गियों को पालता है।