ईद के चांद का नहीं हो सका दीदार, कल रखा जायेगा आखिरी रोज़ा
लखनऊ। रात के 8:00 बजे तक देश के किसी भी हिस्से में चांद के देखे जाने की सूचना नहीं है ऐसे में सोमवार को आखरी रोजा रखा जाएगा और मंगलवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी।
लखनऊ में मरकाजी चांद कमेटी फरंगी महल ने भी चांद दिखाई देने की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल देश में ईद के चांद का नहीं हो सका दीदार नहीं हो सका। ऐसे में कल यानि सोमवार को आखिरी रोज़ा रखा जायेगा। अब मंगलवार को पूरे देश में 3 मई को ईद उल फित्र का पर्व मनाया जाएगा और सुबह 10 बजे ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा होगी। लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली नमाज़ अदा कराएंगे।