Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशजॉब-करियर

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एवं प्रवक्ता के रिक्त पदों का विज्ञापन जारी

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज के सचिव/परीक्षा नियन्त्रक नवल किशोर ने बताया कि उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज द्वारा प्रदेश के सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक एवं प्रवक्ता के विषयवार, अनारक्षित, आरक्षित श्रेणीवार तथा वर्गवार (बालक/बालिका) रिक्त पदों के सापेक्ष चयन हेतु विज्ञापन चयनबोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है। 09 जून 2022 से आनलाइन आवेदन आमन्त्रित किये गए है। आनलाइन के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

सचिव/परीक्षा नियन्त्रक ने बताया कि आनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत अनुदेश चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर उपलब्ध है। उन्होने अभ्यर्थियों से कहा कि विज्ञापन से सम्बन्धित निर्देशों का भली-भाॅति अध्ययन कर पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने की अन्तिम तिथि 09 जुलाई 2022 है। इसके पश्चात् किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं होगा।