कानपुर बवाल की उच्च स्तरीय जांच हो, शहर ईमाम व सपा सांसद ने दिया ज्ञापन

मुरादाबाद। भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा (सल.) की शान में गुस्ताखी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। गुरुवार शाम को मुस्लिम धर्मगुरुओं, समाजी व राजनैतिक लोगों ने बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बैनर तले प्रदर्शन करके नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत तत्काल गिरफ्तार करने की मांग उठाई गई है। उन्होंने अशोभनीय टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सख्त कानून बनाने की मांग भी की है।

बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बैनर तले जामा मस्जिद क्षेत्र में प्रदर्शन करके मुगलपुरा थाने पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया। एक्शन कमेटी ने कहा है कि हजरत मोहम्मद साहब के मुसलमान बेहद मोहब्बत करते हैं और उनके लिए अपनी जान भी कुर्बान कर सकते हैं, पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा हजरत मुहम्मद मुस्तफा (सल.) की शान में गुस्ताखी करके दुनिया के मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने मांग की है कि सरकार नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल को अविलंब गिरफ्तार करे और एनएसए लगाए। उन्होंने धार्मिक शख्सियतो की तौहीन रोकने के लिए देश में कानून बनाने, शांति व्यवस्था के लिए मीडिया और सोशल मीडिया पर नजर रखने, कानपुर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने, गिरफ्तार बेगुनाहों को रिहा करने तथा कानपुर की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की है। इस दौरान हकीम सैयद मासूम अली, सांसद डा. एसटी हसन, सैयद फहाद अली, सलीम बाबरी, मिर्जा शब्बीर, ओंकार सिंह एडवोकेट, शाकिर राइनी, शाहिद अंसारी, कैसर अली कुद्दूसी, असद मौलाई, नईम चिश्ती, मुफ्ती दानिश कादरी, मौलाना मुजम्मिल, गौहर अली बेग, दानिश मिर्जा आदि शामिल रहे।