Sunday, November 10, 2024
युवा-प्रतिभा मंचशिक्षा

टीएमयू के 118 को प्रिंसिपल एक्सीलेंस अवार्ड……..सीसीएसआईटी की ओर से 16 प्रोग्राम्स के 69 छात्राएं और 49 छात्र सम्मानित

ख़ास बातें :-

  • कंसिस्टेंसी, कमिटमेंट और कॉन्टिन्यूटी सफलता का मूलमंत्रः प्रो. द्विवेदी
  • सफलता को कोई लिफ्ट नहीं है, सीढ़ियां चढ़नी होंगीः नवनीत विश्नोई
  • 118 मेधावी स्टुडेंट्स को दिए गए मेडल, सर्टिफिकेट्स और प्रशस्ति पत्र
  • प्रिंसिपल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में स्टुडेंट्स के पेरेंट्स भी सम्मानित

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी-सीसीएसआईटी की ओर से स्टुडेंट्स प्रिंसिपल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में कुल 16 प्रोग्राम्स- बीसीए, बीएससी ऑनर्स-सीएस, बीएससी एनिमेशन, बीटेक सीएसई, बीटेक-एआई-एमएल-डीएल, बीटेक-आईबीएम, बीटेक-टीसीएस, एमसीए, एमटेक-सीएसई, बीटेक-डीएस, बीटेक- सीटीआईएस, एमटेक- सीटीआईएस, बीटेक-एआई, बीसीए-सीटीआईएस, बीसीए-एमएडब्ल्यूटी, बीबीए-बीएमएंडसी के कुल 118 स्टुडेंट्स को प्रिंसिपल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 69 छात्राएं और 49 छात्र शामिल हैं। प्रिंसिपल एक्सीलेंस अवार्ड के लिए प्रत्येक कोर्स में टॉप थ्री स्टुडेंट्स को चुना गया। इन्हें मेडल के साथ एकेडमिक एक्सीलेंस सर्टिफिकेट्स और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इन स्टुडेंट्स के पेरेंट्स को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व एफओईसीएस के निदेशक एंड प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी और रिजल्ट को-ऑर्डिनेटर श्री नवनीत विश्नोई ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके अवार्ड समारोह का शुभारम्भ किया।

एफओईसीएस के निदेशक एंड प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी ने कहा, थ्री सी – कंसिस्टेंसी, कमिटमेंट और कॉन्टिन्यूटी सफलता का मूल मंत्र है। इस तरह की रिजल्ट एनालिसिस से स्टुडेंट्स को अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। रिजल्ट को-ऑर्डिनेटर श्री नवनीत विश्नोई बोले, सफलता के लिए कोई लिफ्ट नहीं है, आपको सीढ़ियां चढ़नी ही होंगी। समारोह में प्रॉक्टर डॉ. शम्भू भारद्वाज, डॉ. विनय कुमार मिश्रा, डॉ. रंजना शर्मा, श्रीमती अनु शर्मा, श्री अभिलाष कुमार, श्री हरजिंदर सिंह, श्री अमित सिंह, डॉ. संदीप वर्मा, श्री मनीष तिवारी, श्री विकास वर्मा, श्री अविनाश सक्सेना, मिस सुरभि मिश्रा, श्री सलमान खान, श्री गुफ़रान, श्री मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।