आज जिले में 1898900 पौधों का होगा रोपण

रामपुर। जिले में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र, सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़, मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की मौजूदगी में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके वृहद वृक्षारोपण के सम्बन्ध में तैयारियों के बारे में विस्तृत समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश दिए।

जनपद में शासन द्वारा इस बार 2656818 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे अलग-अलग दिवसों में विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए पूर्ण कराने के लिए निर्धारित कार्ययोजना पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।

शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अन्तर्गत वन विभाग को 534366, पर्यावरण विभाग को 59374, ग्राम्य विकास विभाग को 1208900, राजस्व विभाग को 137620, पंचायतीराज विभाग को 137620, आवास विकास को 7980, औद्योगिक विकास को 3640, नगर विकास को 23100, लोक निर्माण विभाग को 12180, जलशक्ति विभाग को 12180, रेशम विभाग को 24930, कृषि विभाग को 231280, पशुपालन विभाग को 5600, सहकारिता विभाग को 5600, उद्योग विभाग को 9520, ऊर्जा विभाग को 4480, माध्यमिक शिक्षा को 2800, बेसिक शिक्षा को 2800, प्राविधिक शिक्षा विभाग को 5880, उच्च शिक्षा को 22680, श्रम विभाग को 3780, स्वास्थ्य विभाग को 9660, परिवहन विभाग को 3780, रेलवे विभाग को 18620, रक्षा विभाग को 7980, उद्यान विभाग को 152488 और गृृह विभाग को 7980 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

05 जुलाई को 1898900 पौधे लगाए जायेंगे। 06 जुलाई को 189650 तथा 07 जुलाई को भी 189650 पौधे लगाए जायेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2022 को भी 379300 पौधे लगाए जायेंगे।

विभिन्न प्रकार की औषधीय, फलदार एवं आर्थिक महत्व वाली पौध वन विभाग द्वारा अपनी 14 विभागीय पौधशालाओं में तैयार करायी गई हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 75 पौध, प्रत्येक नगर पंचायत में 75 पौध, प्रत्येक नगर पालिका में 750 पौध लगाकर उसे अमृत महोत्सव उद्यान के रूप में तैयार कराने की भी कार्ययोजना है। इसके साथ ही बिलासपुर रैंज के अन्तर्गत डंडिया में 10 हेक्टेयर क्षेत्रफल में शक्ति वन भी तैयार होगा।

नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र ने सभी विभागों की समीक्षा करते हुए उनसे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गढ्ढा खुदान और पौध की उपलब्धता के बारे में विस्तृत पूछताछ की तथा कहा कि अधिकारी स्वयं रूचि लेकर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराएं। पौधरोपण के उपरान्त उनकी देखभाल और सिंचाई बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी पौधों की देखभाल के लिए भी जरूरी प्रबन्ध करें तभी शासन की मंशा के अनुरूप वृहद वृक्षारोपण के उद््देश्य को साकार रूप मिल सकेगा।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सक्रियतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और शासन द्वारा निर्धारित हरितिमा ऐप के माध्यम से ससमय जीयो टैंगिंग सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के उपरान्त स्थलीय सत्यापन के आधार पर शासन को वृक्षारोपण कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी इसलिए अधिकारीगण किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसपी सिंह, डीएफओ श्री राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।