Sunday, June 15, 2025
विदेश

श्रीलंका में जनता का प्रदर्शन लगातार होता जा रहा उग्र

कोलंबो। श्रीलंका में जनता का प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है। कोलंबो में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस गए। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। पीएम हाउस के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी भी हटने के लिए तैयार नहीं है। कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हिंसक झड़प हुई। दो गुट भी आपस में भिड़ गए, जिससे 12 लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों पर हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है। इन पर काबू करने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी है।

इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश में इमरजेंसी की लगाने की घोषणा कर दी है। साथ ही विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। वहीं प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि उन्हें राजपक्षे और विक्रमसिंघे में से कोई नहीं चाहिए। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में दखल देने की मांग की है।

श्रीलंका की प्रमुख विपक्षी पार्टी समागी जाना बालवेगया (SJB) के प्रमुख सजित प्रेमदासा श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति बनाए गए हैं। SJB ने सोमवार को निर्विवादित रूप से प्रेमदास को अंतरिम राष्ट्रपति के पद के लिए नॉमिनेट किया। श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव 20 जुलाई को होना है और 15 जुलाई को संसद का सत्र बुलाया जाएगा।