Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

यूरिया के साथ जबरन दी जा रही है नैनो यूरिया की शीशी, मना करने पर निजी खाद विक्रेता नहीं दे रहे यूरिया

मुरादाबाद : भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक ने गुरुवार को मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों में म्यूजिक खाद विक्रेताओं द्वारा यूरिया के साथ नैनो यूरिया की शीशी दिए जाने को किसानों का आर्थिक उत्पीड़न करार दिया। कहा कि किसानों को मर्जी के खिलाफ एक यूरिया कट्टे पर एक नैनो यूरिया शीशी और जिंक जबरदस्ती दी जा रही है। मना करने पर किसान को यूरिया भी नहीं दिया जा रहा।

इस पर किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मंडलायुक्त को 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया। इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने कहा पूरे मंडल में आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और अभी तक समुचित मात्रा में बारिश नहीं हुई है इससे फसलें सूख रही हैं और बिजली आ नहीं रही तुरंत किसानों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के मूंढापांडे क्षेत्र के मनकरा मोड़ पर अंडरपास और यहीं पर दिल्ली लखनऊ रेल लाइन पर ओवर ब्रिज का निर्माण कराए जाने की भी मांग की साथ ही उन्होंने मुरादाबाद के गांव हरथला में चकबंदी में धांधली रोकने को भी सख्त कदम उठाने की मांग की है प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव चौधरी मेहर सिंह सतीश विश्नोई समेत तमाम किसान उपस्थित रहे।