विधुत आपूर्ति से क्षेत्रवासियों को आये दिन झेलनी पड़ती है परेशानी

मुरादाबाद। दीवान का बाजार क्षेत्र मे आये दिन कमज़ोर तारो के कारण बिजली के तारो मे फाल्ट होने से छेत्रवासियों को परेशानी झेलनी पड़ती है।जिसका विधुत विभाग के कर्मचारी या अधिकारी को कोई फर्क नही पड़ता कल शाम 5 बजे से लाइट जाने के बाद रात 1 बजे लाइट आई, जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ज़्यादातर घरों के इन्वर्टर भी बंद हो गए वो तो गनीमत रही मौसम की मौसम अच्छा रहा वरना क्षेत्रवासियों का घरो मे रहना दुश्वार हो जाता रात 1 बजे बिजली आने के बाद भी बिजली की आँख मिचौली जारी रही वही आज सुबह से भी लाइट गायब है।

विधुत विभाग के अधिकारी बस विधुत उपभोगताओं पर बिजली चेकिंग व कार्यवाही करने में बहुत एक्टिव व व्यस्त रहते है लेकिन क्षेत्रवासियों की परेशानियों को कोई देखने वाला नही है यहां तक कि क्षेत्र के जई , एसडीओ तक को अपने क्षेत्र की बिजली की कोई खबर नही रहती कल जब जई व एसडीओ साहब से पूछा गया। लाइट कब आएगी तो सभी ने ये कहते रहे 1 घंटे मे आ जायेगी लेकिन ऐसा कोनसा फाल्ट हो गया कि 20 घंटे होने के बावजूद किसी के समझ मे नही आ रहा। इस गर्मी मे क्षेत्रवासियो की सुनने वाला कोई नही जब किसी क्षेत्र मे बिजली चेकिंग होती है तो विधुत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी एकजुट हो कर चेकिंग पर निकलते है और जब लाइट में फाल्ट होता है तो यह सब अधिकारी सुकून की नींद सो जाते है। परेशान बेचारी जनता होती है।