Sunday, June 22, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइम

भैसों को जहर देकर मारने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

मुज़फ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में शाहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव का अपराधियो पर लगातार शिकंजा जारी है।

शाहपुर पुलिस ने भैसों को जहर देकर मारने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार।

मृतक भैंस को मीट फैक्ट्री में बेचने वाले गिरोह का सरगना हड़वाडो का ठेकेदार फरार हो गया। पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बताया की मृतक भैंस को मेरठ मीट फैक्ट्री में बेचते है।

शाहपुर पुलिस ने आसिफ पुत्र आलमदीन पुरबालियान थाना मंसूरपुर,शहजाद पुत्र नूर मोहम्मद शेखपूरा खतौली को गिरफ्तार कर जेल भेजा।