Friday, June 20, 2025
उत्तर प्रदेशराज्य

शत-प्रतिशत पेनाल्टी माफी योजना के लिए आवेदन के लिए परिवहन विभाग ने बढ़ाया एक और माह

अब आवेदन की अंतिम तिथि – 26 सितम्बर 2022

मुज़फ्फरनगर। परिवहन विभाग-मुजफ्फर नगर,उत्तर प्रदेश के द्वारा शासन के निर्देश पर 1 अप्रैल 2020 से पूर्व पंजीकृत ऐसे सभी प्रकार के वाहन जिन पर रोड टैक्स बकाया है, उनको एक मुश्त शास्ति समाधान योजना-2022 के अंतर्गत बकाया रोड टैक्स पर लगने वाली पेनाल्टी(शास्ति)में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।

वाहनों के बकाया रोड टैक्स पर लगने वाली पेनल्टी पर शत- प्रतिशत छूट का लाभ वाहनों के बकाया कर को जमा करने वाले वाहन स्वामी को तत्काल प्रदान किया जा रहा है।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित वाहन स्वामी परिवहन कार्यालय में आकर इस योजना के तहत आवेदन का एवं बकाया रोड टैक्स जमा का कार्य करा सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर 2022 है।

26 जून माह 2022 से चल रही इस लाभप्रद योजना के अंतर्गत जागरूकता प्रयासों व चेकिंग/प्रवर्तन कार्यवाही के फलस्वरूप जनपद में दिनाँक 26/08/2022 तक कुल 1076 वाहन स्वामियों ने पेनल्टी माफी की इस योजना के अन्तर्गत आवेदन/रजिस्ट्रेशन करके लाभ उठाया है और इस योजना में अब तक 740 वाहन स्वामियों के द्वारा कुल 129.70 लाख रुपये बकाया रोड टैक्स परिवहन विभाग-मुज़फ्फर नगर द्वारा जमा करवा कर शत-प्रतिशत पेनल्टी माफी का लाभ प्राप्त किया।

केवल दिनाँक 26 अगस्त 2022 को ही 251 वाहन स्वामियों ने इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन कराया और 172 वाहन स्वामियों के आवेदन के फलस्वरूप 13.38 लाख रुपये बकाया कर जमा कराया गया।

अतः आप सभी से परिवहन विभाग-मुज़फ्फर नगर अपील करता है कि आप इस योजना के तहत दिनाँक 26 सितम्बर 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन कराए और नियमानुसार बकाया कर जमा करके पेनल्टी माफी की इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं व नियमानुसार किसी भी चेकिंग/प्रवर्तन कार्यवाही से उत्पन्न होने वाली असुविधा से बचें ।