Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमदेशराज्य

एसएसपी से शिकायत के बाद महिला समेत चार लोगों पर मुकदमा

बरेली। मानपुर क्षेत्र के गांव पदमी के रहने वाले तुलाराम का आरोप है कि पिछली 15 तारीख (15 अगस्त) को जब उसकी भैंस उसके घेर में बंधी हुई थी और पास में उसके परिवार के लोगों की भैंस बंधी हुई थी इसको लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद विपक्षी तीन चार लोगों ने उसपर डंडे से वार किया और मारपीट करने लगे। जिसमें विपक्षियों की एक महिला को बीच-बचाव में हल्की सी चोट लग गई और मेरा सिर फट गया और मेरे सिर से बहुत तेज खून बहने लगा। हाथ व पूरे शरीर में काफी चोट आई थी।

विपक्षी महिला को थाने ले गए और पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर हमारे 3 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दी है। लेकिन जब मैं थाने जा रहा था तो विपक्षियों ने मुझे रास्ते में घेर लिया। मैंने डायल 112 को फोन करके इसकी सूचना दी तब जाकर मैं थाने पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने मेरा मेडिकल कराया।

घटना के 20 दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस ने महिला बबली, वीरेश उर्फ भद्रसेन, खेमकरण सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है।