गौकशी को अंजाम देने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार, सात फरार

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तारी किया है।इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व गौकशी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सभी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। बता दें थाना भोजीपुरा में सात तारीख को अज्ञात 20-25 आरोपियों द्वारा 15-20 गोवंशीय पशुओं को काटकर अवशेष सिर, पैर, खाल, खून फेंक देने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सैदपुर चुन्नीलाल व ग्राम मुडिया अहमदनगर के बीच सहारा ग्रुप की जमीन के पास से प्रकाश में आये आठ युवक जिनके नाम अजीम कुरैशी, शकील, छोटे फुरसत अली, राजू कुरैशी, सिद्दीक, हकीम अली और पप्पू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक थैले में पांच अदद छुरा, दो अदद चापड़, एक लकड़ी का गुटका, एक अदद पल्ली प्लास्टिक और पांच अदद मोमबत्ती अधजली और माचिस वहीं आरोपी छोटे के पास से 900 रूपये व फुरसत के पास से 800 रूपये कुल 1700 रूपये नकद बरामद किए। वहीं पुलिस को चकमा देकर भागने में गिरीश ,गैना, वसीम, मुन्तासिर, छोटे, कालिया उर्फ लईक और रसीद मौके से भागने में सफल रहे। पकड़े गये और भागे हुए आरोपी शातिर किस्म के पेशेवर अपराधी हैं जिनके द्वारा आसपास के थाना क्षेत्रों में लगातार वारदातों को अंजाम दिया जाता है।