Thursday, July 17, 2025
उत्तर प्रदेशदेशराज्य

जिले को सूखा घोषित करने की सरकार से मांग

बरेली। भारतीय किसान यूनियन(बीकेयू) के पदाधिकारियों ने सोमवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर धरना प्रदर्शन किया। बीकेयू ने जिले को सूखा घोषित करने की प्रदेश सरकार से मांग की। मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष तेजपाल गंगवार ने कहा कि जनपद में इस बार बारिश नहीं हुई है। जिस कारण किसानों के फसल उत्पादन में भारी गिरावट आने वाली है। पानी कम लगने के कारण तिमाही फसल बर्बाद ही गई है। किसान पर कर्ज का भार बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर यूनियम मांग करती है कि उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए।

किसानों की सभी प्रकार की वसूली पर एक साल के लिए रोक लगाई जाए। वर्तमान सीजन के किसी भी तरह के ऋण पर ब्याज माफ किया जाए। साथ ही किसानों के बिजली बिल भी माफ किए जाएं। यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है। इस मौके पर रिंकू सब्बीर, जितेंद्र गंगवार, राजेन्द्र आदि मौजूद रहे।